वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से रिलीज हुआ शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव का नया सॉन्ग सईया दिहले झुमका’

भोजपुरी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने कुछ ही समय में अपना नाम भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड की टॉप एक्ट्रेसस में शामिल करा लिया है, उनके दिए हुए एक्सप्रेशंस भोजपुरिया दर्शकों के दिलों पर तीर की तरह चलते हैं। उसी पर ट्रेडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज की आवाज इनके गाने में हो तो क्या कहने। दोनों की जोड़ी के अभी तक आए हुए सभी गाने मिलेनियम क्लब में धमाल मचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज की जोड़ी का नया सॉन्ग ‘सईया दिहले झुमका’ रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस गाने को दर्शन वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिशल युटुब चैनल पर देख व सुन सकते हैं। इस गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन कमल के नजर आ रहे हैं। जिसे दर्शन देखकर अपना दिल हार बैठे हैं। गाने में माही श्रीवास्तव अपनी नंद से परेशान नजर आ रही है।

सईया दिहले झुमका
गाने में माही श्रीवास्तव अपनी नंद की जातियों से परेशान होकर सहेलियों से कहती हैं कि मेरे पति ने मुझे झुमके दिलाई जिसे देखकर मेरी नंद जलती है।
इस गाने में माही श्रीवास्तव कहती हैं कि सुनिले ताना रोजाना ए सखी…निकला निगेला खाना ए सखी…सुनिले ताना रोजाना ए सखी.. निकला निगेला खाना ए सखी…नानदिया जले देख के…नानदिया जले देख के…नानदिया जले देख के…नानदिया जले देख के…सईया दिहले झुमका नानदिया जले देख के…।

Link:

इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह गाना ननद और भौजाई की नौकझोंक को लेकर है। जिसमें नन्द अपनी भाभी से जलती है। इसी सिचुएशन  पर आधारित हैं। जिसमें नन्द अपनी भाभी को खूब परेशान करती है जिसके बारे में अभिनेत्री अपनी सहेलियों से कहती हुई नजर आ रही हैं।

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ये गाना बहुत ही मजेदार है जिसमें परफॉर्म करके मुझे खूब मजा आया है। अप सभी दर्शक इस गाने को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे।

सईया दिहले झुमका

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड से प्रस्तुत ‘सइया दिहले झुमका’ सांग को सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी अदाओं का जादू चलाया है। इस गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इस गाने के प्रोजेक्ट नवरतन पांडे, गीतकार राहुल यादव, संगीत दीपक दिलकश, निदेशक गोल्डी जयसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया हैं। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *