सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने के आरोप में तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज

सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने के आरोप में तापसी पन्नू के खिलाफ शिकायत दर्ज

सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाने के आरोप में तापसी पन्नू के खिलाफ हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौर ने केस दर्ज कराया है। एकलव्य, बीजेपी विधायक मालिनी गौर के बेटे हैं। अपनी शिकायत में एकलव्य कहा कि तापसी ने ये वीडियो 14 मार्च, 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। गौर ने आरोप लगाया है कि ये तापसी की सुनियोजित साजिश थी ताकी सनातन धर्म को बदनाम किया जा सके।

छत्रीपुरा थाना के SHO कपिल शर्मा ने बताया कि एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा था कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंपवॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था। तापसी जानबूझकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रहीं हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *