Shehzada Advance Booking : कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा इस शुक्रवार यानि 17 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है । हालांकि शहजादा पिछले हफ़्ते ही रिलीज़ होनी थी लेकिन शाहरुख खान स्टारर पठान की ताबड़तोड़ कमाई और शाहरुख के सम्मान की ख़ातिर अपनी फ़िल्म को एक हफ़्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया ।
और अब कार्तिक आर्यन की शहज़ादा अपनी रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है । फ़ैंस के बीच भी फ़िल्म को लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । जिसका असर फ़िल्म की एडवांस बुकिंग़ में भी देखने को मिल रहा है ।
शहजादा ने तीन प्रमुख नेशनल मल्टीप्लेक्स चैन में सिर्फ़ ओपनिंग डे के लिए 11,400 टिकट बेचने में कामयाबी हासिल की है । वहीं पीवीआर ने 6,600 टिकटों की बिक्री दर्ज की है, इसके बाद आईनॉक्स ने 2,600 और सिनेपोलिस ने 2,200 टिकटों की बिक्री की है । जहां शहजादा के पहले दिन की एडवांस बुकिंग ने एक पॉज़िटिव ट्रेंड का संकेत दिया है, वहीं एक्सपर्ट को लगता है कि, स्पॉट बुकिंग और सिंगल स्क्रीन थिएटरों से भी फिल्म की कमाई में इज़ाफ़ा होगा ।